जिस ऐप की बात हम कर
रहे हैं उससे आप एक सीसीटीवी कैमरे की तरह भी यूज़ कर सकते हैं। आप कहीं से भी उसे
कंट्रोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत पडेगी। उस ऐप का नाम IP Webcam है। इसके ज़रिए अपने फ़ोन के कैमरे को किसी और फ़ोन या कम्प्यूटर से कंट्रोल कर
सकते हैं।
IP Webcam सैटएप करने के लिए स्टेप्स
1. सबसे पहले अपने मोबाइल
और कम्प्यूटर या दूसरे मोबाइल को किसी नेटवर्क (Wifi) द्वारा कनेक्ट करें।
2. इसके बाद अपने मोबाइल
में IP Webcam नाम का ऐप डाउनलोड करें, और इंस्टाल करें।
3. तीसरे चरण में अपने
सभी कैमरे वाले ऐप्स को अच्छे से बंद कर दें। इसके लिए आप ऐप्स को Force Stop कर सकते हैं। ये काम आपको इसे यूज़ करने से पहले करना होगा।
4. अब इंस्टॉल किए हुए
ऐप IP Webcam को ओपन करें और उसमें स्टार्ट सर्वर पर क्लिक करें।
5. इससे आपके फ़ोन का
कैमरा ओपन होगा और आपको एक URL स्क्रीन नज़र आएगा। जैसे http://172.32.15.110:8080.
6. अब आप इस यूआरएल का
इस्तेमाल अपने फ़ोन या कम्प्यूटर से ब्राउज़र में कर सकते हैं। ब्राउज़र में यूआरएल
लिखनवे के बाद इंटर दबाएँ।
7. आपको ब्राउज़र में
एक मेन्यू मिलेगा जिसमें आपको विडियो रैंडर और ऑडियो (html wav form) के लिए ब्राउज़र सिलेक्ट करना है।
8. इस प्रकार से आप अपने
मोबाइल या कम्प्यूटर में दूसरे मोबाइल के कैमरे से लाइव वीडियो देख सकते हैं। इससे
आप फोटो भी खींच सकते हैं। इसके लिए आपको चल रहे वीडियो में रिकॉर्ड बटन को क्लिक करना
है।
9. अगर आप कम्प्यूटर यूज़
कर रहे हैं तो आप इसे VLC Media Player से भी कर सकते हैं। आपको इस प्लेयर के ऊपरी
भाग में स्थित मीडिया में जाना है। वहाँ आपको Network Stream पर जाना होगा और वह
यूआरएल लिखना होगा जो आपने ब्राउज़र में डाला था।
10. जब ये हो जाएगा तो
आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं पडेगी। चाहे आपका फ़ोन लॉक हो, आपके फ़ोन का स्क्रीन
बंद हो, यह तब भी काम करेगा।
