वैसे तो इंडियन मार्केट में कई महंगे-सस्ते इयरफ़ोन की भरमार है। लेकिन यहाँ सूची में हम उन इयरफ़ोन की बात करेंगे, जो लोगों को ख़ूब भा रहे हैं। क्योंकि यह लोगों के बजट में भी है और लोगों को जो चाहिए उनमें से बहुत कुछ यह इयरफ़ोन दे रहे हैं।
 
लोगों को ख़ूब भाने वाले इयरफ़ोन
यहाँ जो सूची है उसमें इयरफ़ोन और ब्राँड के क्रम केवल वर्गीकरण हेतु ही है।
1) boAt Bassheads
यूँ तो बोट इंडियन ब्रांड है। लेकिन इसके ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन्स के पीछे Made in PRC लिखा है। आज तक न्यूज़ की माने तो दरअसल ये मेड इन चाइना ही है।
 
बोट ने बजट इयरफ़ोन सेगमेंट में धूम मचा रखी है। सुपर एक्स्ट्रा बास साउंड देने वाले ये इयरफ़ोन भारतीयों को ख़ूब पंसद आ रहे हैं। ऑनलाइन इनके मॉडल के क़ीमत की शुरुआत 399, 499, 549 से लेकर 899 तक जाती है। सभी मॉडल में माइक दिया गया है और लोगों के हिसाब से बिल्ड क्वालिटी अच्छी है। बोट बेसहेड्स के सबसे लोकप्रिय मॉडल boAt BassHeads 100, 152, 162, 242 हैं।
 
2) Realme Buds Classic और Realme Buds 2
रियलमी के 2 मॉडेल भी ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं। दोनों इयरफ़ोन में माइक भी है, जिसमें वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने और कॉल लेने का बटन भी है।
 
रियलमी बड्स क्लैसिक में 14.2 mm Driver और रियलमी बड्स 2 में 11.2 mm के bass boost driver दिए गए हैं, जोकि बढ़िया साउन्ड पैदा करते हैं।
 
इन इयरफ़ोन के तार Braided Cable के बने हुए हैं जिसकी वजह से यह उलझते नहीं हैं। यह इयरफ़ोन 3 रंग काले, ऑरेंज, हरे रंग में मिल रहे हैं। रियलमी बड्स 2 इयरफ़ोन के Earbuds में magnets हैं और तार में Cable organizer दिया गया है, जिसकी वजह से इसका रख-रखाव काफी आसान है।
 
3) JBL C50HI और JBL C100SI मॉडल
टॉप क्वालिटी म्यूजिक सिस्टम और स्पीकर्स बनाने में JBL का नाम मशहूर है। दुनिया भर में इनके इयरफ़ोन ख़ूब पसंद किए जाते हैं। महंगी कारों और लैपटॉप के अच्छे मॉडेल्स में JBL Sound System लगे होते हैं। शौकीनों को जेबीएल इयरफ़ोन निराश नहीं करते। इनकी बजट रेंज 499 से शुरू होकर 899 तक जाती है।
 
अमेज़न पर JBL को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं लोग। Deep और Clean Bass, बढ़िया क्वालिटी, 1 साल की वारंटी जैसी चीजों की वजह से JBL Earphone भी लोगों की पसंद है।
 
4) Mi Earphones Basic
Mi यानि Xiaomi के यह इयरफ़ोन पिछले साल से Best Seller बने हुए हैं। 400 रुपये से कम क़ीमत वाले इस इयरफ़ोन में कॉलिंग माइक्रोफ़ोन, Play/Pause बटन, 1.25 मीटर लम्बा केबल, एक्स्ट्रा इयरबड्स दिए गए हैं। यह दो रंग (लाल और काला) में उपलब्ध है।
 
इस इयरफ़ोन में भी सुपर एक्स्ट्रा बास और एचडी क्लियर साउंड मिलता है। कानों में इसकी Ergonomic फिटिंग भी अच्छी है।
 
5) Philips SHE1505BK/94
फिलिप्स का In-Ear इयरफ़ोन Philips SHE1505BK/94 कॉलिंग माइक के साथ आता है। इस इयरफ़ोन की म्यूजिक और बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। लोग बताते हैं कि म्यूजिक और आवाज़ साफ़ सुनाई देती है और किसी प्रकार का distortion नहीं मिलता।
 
इसका केबल 1.2 मीटर लम्बा है और साथ में 3 एक्स्ट्रा इयर-कप दिए गए हैं।
 
6) Sennheiser MX170 और CX180
जर्मन कम्पनी सेन्हेइसेर 1945 से हेडफ़ोन, इयरफ़ोन और विभिन्न ऑडियो डिवाइस बनाने वाली दुनिया की टॉप कंपनीज़ में एक है। सेन्हेइसेर के प्रॉडक्ट का प्रयोग म्यूजिक कंपोजिंग और हाई-फाई स्टूडियोज़ में होता है।
 
शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न पर Sennheiser के टॉप मॉडल्स की क़ीमत 1,10,000/- रुपये तक है। Sennheiser के मॉडल उच्च गुणवत्ता और हाई इंजीनियरिंग के प्रतीक माने जाते हैं।
 
इस कम्पनी का सबसे सस्ता इयरफ़ोन Sennheiser MX170 है। अपनी बढ़िया एर्गोनोमिक डिजाइन की वजह से यह कान में आराम से फिट हो जाता है। 20-20000 hz फ्रीक्वेंसी रेंज वाले इस इयरफ़ोन की सेंस्टिविटी 1kHZ पर 109 dB/mW है। Earbud डिजाइन वाले इस इयरफ़ोन में केबल 1.2 मीटर लम्बा है। Bass और Treble दोनों का बढ़िया कॉम्बिनेशन और 3D सराउंड साउंड ज़बर्दस्त म्यूजिक अनुभव देते हैं।
 
7) Blaupunkt (EM01 और EM10)
1923 से म्यूजिक डिवाइस बनाने वाली जर्मन कम्पनी Blaupunkt का यह इयरफ़ोन In-Ear टाइप का है। क्लासिक लुक वाले इस इयरपीस पर सिल्वर रिम इसे आकर्षक लुक देती है।
 
ये इयरफ़ोन साइज़ में बहुत बड़े नहीं हैं लेकिन साउंड अच्छा देते हैं। इसके सॉफ्ट सिलिकॉन इयर टिप्स अच्छा Noise isolation देते हैं। स्टीरियो सराउंड साउंड इफ़ेक्ट वाले इस इयरफ़ोन से एकदम क्लियर साउंड आउटपुट मिलता है, यह लोगों ने रेटिंग में लिखा है।
 
लोगों ने जो कहा उसकी माने तो यह इयरफ़ोन बढ़िया बैलेंस्ड म्यूजिक और मध्यम बेस अनुभव देते हैं। ये इयरफ़ोन हेवी बास के शौकीनों के लिए नहीं हैं। इयरफ़ोन में कॉलिंग के लिए माइक, प्ले-पॉज-फॉरवर्ड बटन, वॉल्यूम हाई-लो बटन, होल्डर क्लिप दिए गए हैं। बिल्ट क्वालिटी भी अच्छी है, इसके तार कमजोर नहीं लगते।
 
Labels: , , 
Published on 10-6-21