एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवलिंग करते वक़्त यदि आपका फास्टैग अकाउंट का बैलेंस ख़त्म हो गया है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। दरअसल फास्टैग रीचार्ज करना काफी सुविधाजनक है और कई ऐप्स आपको आपका फास्टैग रीचार्ज करने का विकल्प प्रदान करते हैं। पिछले साल जनवरी महीने में गूगल ने फास्टैग यूज़र्स के लिए यूपीआई रीचार्ज ऑप्शन पेश किया था, ताकि वह गूगल पे ऐप की मदद से अपना रीचार्ज आसानी से कर सकें। यह आपको आसानी से आपके फास्टैग अकाउंट को रिचार्ज करने देता है, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना किसी अवरोध के भारत में शहरों के बॉर्डर क्रोस कर सकते हैं।
 
गूगल पे ऐप के ज़रिए फास्टैग अकाउंट रीचार्ज करने का तरीक़ा बताने से पहले बता दें कि आपको अपने फास्टैग-इशू करने वाले बैंक के बारे में पता होना चाहिए। इसके अलावा आपको अपना फास्टैग अकाउंट भी रीचार्ज से पहले लिंक करना होगा।
 
फास्टैग गूगल पे ऐप से कैसे रिचार्ज करें?
सबसे पहले फास्टैग अकाउंट को लिंक करना होगा, जिसका तरीक़ा हम आपको आगे बताएँगे। इसके अलावा इसमें गूगल पे ऐप के माध्यम से अपना फास्टैग अकाउंट रीचार्ज कैसे करें यह तरीक़ा भी बताया जाएगा।
 
  • अपने एंड्रॉइड या आईफ़ोन में Google Pay App को ओपन करें।
  • अब New Payment बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सर्च बार में Fast Tag को सर्च करें।
  • नीचे आपको अपने फास्टैग इशूइंग बैंक को चुनना होगा।
  • अब Get Started पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना व्हिकल नंबर (बिना स्पेस के) एंटर करना होगा और अकाउंट को नाम देना होगा। जैसे My Car या फिर आप अपनी कार मॉडल का नाम भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब स्क्रीन के निचले हिस्से पर स्थित Link Account बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना अकाउंट रिव्यू करना होगा, जिसमें अकाउंट होल्डर का नाम और व्हिकल नंबर आदि शामिल होगा।
  • रिव्यू करने के बाद Link Account बटन पर क्लिक कर दें। अब कम से कम 200 रुपये की पेमेंट के लिए Pay बटन पर टैप करें।
  • अब Tick पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन के निचले हिस्से पर स्थित Pay बटन पर क्लिक करें।
  • अब गूगल पे ऐप आपसे आपका UPI पिन मांगेगा, जिसको एंटर करने के बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी।

पेमेंट होने के बाद आपको गूगल पे से लिंक बैंक अकाउंट का SMS प्राप्त होगा।

Published on 14-4-2021