अगर आप भी फ़ेसबुक
पर उल्टे-सीधे कमेंट करने वालों से परेशान हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी है। फ़ेसबुक अब
एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके आने के बाद कमेंट सेक्शन पूरी तरह से बदल
जाएगा।
नए अपडेट के बाद किसी
पोस्ट पर कमेंट के दौरान आप सेटिंग्स भी कर सकते हैं कि आपका कमेंट कौन देख सकता है
और कौन नहीं।
कमेंट के दौरान आपको
एक लॉक का आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप सेटिंग्स कर सकेंगे। इसके लिए आपको फ्रेंड्स, पोस्ट ऑनर ऑनली, फ्रेंड्स ऑनली और एवरीवन के ऑप्शन मिलेंगे।
दूसरे शब्दों में कहें
तो आप जिसे परमिशन देंगे वही आपके कमेंट को कौन देख सकेगा। इस फ़ीचर का फ़ायदा कई सारे
यूज़र्स को होगा और उन्हें फ़ालतू के कमेंट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Labels:
सोशल मीडिया
Published
on 19 December 2017
