स्मार्टफ़ोन के आने
के बाद यूज़र्स की लोकेशन को ट्रैक करने के कई सारे रास्ते सामने आए हैं। कई बार दोस्त
अपनी लोकेशन आपसे ख़ुद ही शेयर करते हैं और आप उन्हें ट्रैक करते हैं। कई बार यह लोकेशन
पता काफी मुश्किल हो जाता है। आज आपको आपके दोस्तों की लोकेशन ट्रैक करने का तरीक़ा
बताते हैं।
- लोकेशन पता करने
के लिए हम व्हाट्सएप की मदद लेंगे, लेकिन शेयरिंग फ़ीचर की मदद के बिना। सबसे पहले
यूट्यूब के किसी वीडियो का लिंक (URL) कॉपी करें।
- अब grabify.link पर जाएँ और सर्च बार में लिंक को पेस्ट करें। आपको Create URL और ट्रैकिंग कोड का ऑप्शन मिलेगा।
- अब आपको एक नया URL मिलेगा। अब इस यूआरएल को अपने उस दोस्त को व्हाट्सएप मैसेज में
भेजें जिसकी लोकेशन आप ट्रैक करना चाहते हैं।
- अब फिर से grabify वाले पेज पर आ जाएँ और पेज को रिफ्रेश करें। अब जैसे ही आपका
दोस्त उस लिंक को खोलेगा, आपको उसका IP एड्रेस मिल जाएगा।
