फ़ेसबुक अब वह फ़ीचर लाने वाला है जिसका इंतज़ार कईयों को अरसे से था। कई लोगों की यह मुराद ज़ल्द ही पूरी होने वाली है, क्योंकि फ़ेसबुक 'डिसलाइक' बटन लाने की तैयारी में है। हालाँकि यह डिसलाइक बटन फ़ेसबुक के न्यूज फीड में नहीं, बल्कि मैसेंजर में होगा।
 
TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक़ मैसेंजर में डिसलाइक बटन की टेस्टिंग हो रही है। जिस तरह यूज़र फ़ेसबुक के किसी पोस्ट पर Love, Haha, Wow, Sad और Angry का रिएक्शन देते हैं, ठीक उसी प्रकार फ़ेसबुक मैसेंजर में भी लाइक, डिसलाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री इमोजी शामिल होने वाले हैं।
 
मैसेंजर में जिस मैसेज पर आपको रिएक्शन देना है उस मैसेज पर थोड़ी देर प्रेस करना होगा। उसके बाद ख़ुद ही आपके सामने लाइक, डिसलाइक, हार्ट-आइस, लॉल, वॉव, सैड और एंग्री इमोजी आ जाएँगे। यदि इन इमोजी का यूज़ आप किसी ग्रुप चैट के लिए करते हैं तो ये रिएक्शन ग्रुप के सभी मेंबर को दिखेगा। डिसलाइक का सबसे ज़्यादा यूज ग्रुप चैट के दौरान हो सकता है, क्योंकि ग्रुप के किसी मेंबर की बात पर किसी को आपत्ति है या वह उस बात से सहमत नहीं है तो वहाँ वह यूज़र डिसलाइक का इस्तेमाल करेगा।
 
Labels: 
Published on NA