मैसेजिंग ऐप बोलते ही सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है। भारत में इसकी लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है। हर दूसरे शख़्स के फ़ोन में व्हाट्सएप होता ही है और ज़्यादातर लोग इसीका इस्तेमाल अपने जान-पहचान के लोगों से संपर्क या बातचीत करने के लिए करते हैं। आज की तारीख़ में व्हाट्सएप सिर्फ़ मैसेजिंग ऐप नहीं रहा है। यह यूज़र को वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है।
 
लेकिन इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास व्हाट्सएप को सपोर्ट करने वाला डिवाइस, इंटरनेट और मोबाइल नंबर होना चाहिए। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप को लैंडलाइन नंबर से भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है। अगर आप अपने निजी नंबर को छिपाए रखना चाहते हैं तो बता दें कि WhatsApp को लैंडलाइन नंबर से चलाया जा सकता है।
 
हाल ही में WhatsApp ने अपना बिज़नेस ऐप लॉन्च किया था। देखा जाए तो ऐसा करके इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को एक नया आयाम मिल गया। कंपनी ने बिज़नेस हाउस को एक तरह से अपने ग्राहकों से संपर्क साधने का सिक्योर तरीक़ा तो दिया ही है, साथ में यह भी सुनिश्चित किया है कि छोटे बिज़नेसमैन चाहें तो अपने WhatsApp अकाउंट को मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन नंबर से चला सकते हैं।
 
कई बार ऐसा होता है कि बिजनेसमैन अपने निजी मोबाइल नंबर को ही बिज़नेस के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। यह सुविधा मिलने के बाद उन बिजनेसमैन ने चैन की सांस ली होगी जो व्यवसाय के लिए किसी मोबाइल नंबर की जगह लैंडलाइन इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। यानी अब आप अपने लैंडलाइन नंबर को सीधे WhatsApp Business ऐप से जोड़ सकते हैं।
 
लैंडलाइन नंबर से WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीक़ा
1. सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में व्हाट्सएप बिज़नेस ऐप को इंस्टॉल कर लें। इसके बाद अपने मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप या व्हाट्सएप सपोर्ट करने वाले डिवाइस पर ऐप को खोलें।
 
2. इसके बाद WhatsApp आपको कंट्री कोड चुनने को कहेगा। इसके बाद 10 आंकड़ों वाला मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहाँ पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं।
 
3. ऐप में वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के ज़रिए होगा। क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है, इसलिए एसएमएस तो नहीं आएगा, लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है। फिर क़रीब 1 मिनट बाद दोबारा एसएमएस भेजने या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। यहाँ पर आप Call Me विकल्प चुन लें।
 
4. आप जैसे ही कॉल विकल्प चुनेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आ जाएगा। यह एक ऑटोमैटिक वॉयस कॉल होता है। इसमें आपको 6 आँकड़ों वाला वैरिफिकेशन कोड बताया जाएगा।
 
5. आप इसी वैरिफिकेशन कोड को ऐप में डाल दें। इसके बाद आपका आपके व्हाट्सएप अकाउंट लैंडलाइन नंबर पर सेटअप होने लगेगा। यहाँ पर पहले की तरह प्रोफाइल फ़ोटो और नाम तय कर सकते हैं।