EPF यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड का फ़ायदा कर्मचारियों को दिया जाता है। जैसा कि
हम सभी जानते हैं कि सैलरी से कुछ राशि को काटकर EPF अकाउंट में जमा किया जाता है। पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़
जो आपके पास होनी चाहिए वह है कि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)। यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा दिया जाता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलने के बाद अगर आप नई कंपनी में भी जाते हैं तो वहाँ भी अपने मौजूदा नंबर को
शेयर करें। इसके बाद नई कंपनी में मिल रहा एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड आपके अकाउंट में
दिखने लगेगा।
आमतौर पर यूनिवर्सल
अकाउंट नंबर (UAN) सैलरी स्लिप पर लिखा
होता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में ये आपको लिखा नज़र नहीं आएगा। ऐसी स्थिति में,
या फिर आपके पास सैलरी स्लिप भी मौजूद नहीं है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से
अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) खोज सकते हैं।
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) को ढूंढने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक
पढ़ें:
1) सबसे पहले ईपीएफओ
(EPFO) मेंबर सर्विस पोर्टल पर जाएं।
2) दाहिनी ओर नीचे
की तरफ़ Know Your UAN Status पर क्लिक कीजिए।
3) यहाँ आपके सामने
तीन विकल्प आएँगे - मेंबर आईडी, आधार कार्ड या पैन।
आप इनमें से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।
4) पेज़ पर माँगी गई
जानकारी को भरें- जैसे कि अपना नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, रजिस्टर मोबाइल नंबर, रजिस्टर ईमेल एड्रेस और कैप्चा।
5) इसके बाद Get
Authorization Pin पर क्लिक करें।
6) अगले पेज़ पर I
Agree के आगे दिख रहे बॉक्स पर क्लिक करें।
7) इसके बाद ईपीएफओ
(EPFO) की तरफ़ से आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, इसमें ओटीपी (OTP) मिलेगा।
8) ईपीएफओ (EPFO)
वेबसाइट पर ओटीपी डालें।
9) इसके बाद वैलिडेट
ओटीपी पर क्लिक करें और अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) पाएँ।
10) ईपीएफओ (EPFO)
की तरफ़ से आपको एक एसएमएस भी मिलेगा जिसमें आपका यूनिवर्सल
अकाउंट नंबर (UAN) लिखा होगा।

