गूगल ने हाल ही में
गूगल मैप्स में तीन नए फ़ीचर्स को जोड़ा है। गूगल मैप्स में जुड़े ये नए फ़ीचर उन लोगों
की सहायता के लिए हैं जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफ़र करते हैं। रूट पर लाइव ट्रैफिक
स्टेटस को देखने के बाद आपको पब्लिक बस में लगने वाला औसत ट्रेवल टाइम और ट्रेन के
लाइव स्टेटस, यदि ट्रेन लेट होगी तो इस बात की भी जानकारी मिलेगी। तीसरा फ़ीचर है मिक्स्ड-मोड
नेविगेशन। यह फ़ीचर यूज़र को बेस्ट रूट की जानकारी के साथ यह भी बताएगा कि कब उन्हें
यात्रा के दौरान ऑटो-रिक्शा पर स्विच करना है।
रियल-टाइम बस ट्रेवल
की जानकारी
गूगल मैप्स पर ज़ल्द
इस बात की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी कि बस यात्रा के दौरान कितना समय लगेगा। यह
रूट पर लाइव ट्रैफिक स्टेट्स को ट्रैक करेगा। यदि देरी हो रही होगी तो यूज़र को रेड
कलर में एक मैसेज़ दिखाई देगा। यह मैसेज़ इस बात की जानकारी मुहैया कराएगा कि रास्ते
में ट्रैफिक होने की वज़ह से कितनी देरी होगी। देरी ना होने पर मैसेज़ ग्रीन रंग में
दिखाई देगा। यह फ़ीचर फ़िलहाल शुरुआत में बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई, मैसूर, पुणे और सूरत में ही उपलब्ध होगा।
लाइव ट्रेन स्टेट्स
गूगल मैप्स में यूज़र
ट्रेन के लाइव स्टेटस को देख पाएँगे। साथ ही यह भी जान पाएँगे कि ट्रेन देरी से चल
रही है या नहीं। गौर करने वाली बात यह है कि यह फ़ीचर लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा के
लिए ही काम करेगा। गूगल के ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि इस फ़ीचर को Where is my Train के सहयोग के साथ डेवलप किया है।
ऑटो रिक्शा रिकमंडेशन
के साथ मिक्स्ड-मोड नेविगेशन
यह फ़ीचर ख़ास तौर
से उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो हर रोज़ बस और ऑटो, मेट्रो और ऑटो के
बीच स्विच करते हैं। इस फ़ीचर की मदद से इस बात को जान पाएँगे कि किस स्टेशन या स्टॉप
से और कब आपको ऑटो-रिक्शा लेना है। गूगल मैप्स अन्य अहम जानकारी जैसे कि अनुमानित ऑटो
किराया भी बताएगा।
फ़िलहाल यह फ़ीचर दिल्ली
और बेंगलुरु में रह रहे यूज़र्स के लिए है। इस फ़ीचर को अन्य भारतीय शहरों के लिए भी
उपलब्ध कराया जाएगा। इन तीनों फ़ीचर्स को गूगल मैप्स एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न
10.17.2 में और बीटा वर्जन में देखा गया, लेकिन अभी इन फ़ीचर्स को लाइव नहीं किया गया है।

