सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अनचाहे मैसेजेस को रोकना आसान नहीं। इसके लिए अभी तक ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम ऑप्शन ही मौजूद थे, लेकिन अब व्हाट्सएप पर अनचाहे मैसेजेस पर लगाम लगाई जा सकती है। डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम (DoT) व्हाट्सएप यूज़र के लिए एक ख़ास फ़ीचर लेकर आया है। इस नए फ़ीचर के ज़रिए आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाई जा सकेगी।
 
अभी तक व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटोज़, कंटेंट और वीडियो भेजने वालों को सिर्फ़ ब्लॉक करने का ऑप्शन था। लेकिन अब ऐसा करने वालों पर डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम सख़्त एक्शन ले रहा है। इसके लिए आपको सिर्फ़ उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट मोबाइल नंबर समेत ccaddn-dot@nic.in इस ई-मेल आईडी पर मेल करना होगा।
 
DoT कंट्रोलर कम्यूनिकेशन्स से आशिष जोशी ने ख़ुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है और कहा है कि अगर किसी को अपमानजनक/आपत्तिजनक और मौत की धमकी वाले व्हाट्सएप संदेश मिल रहे हैं तो वे मोबाइल नंबर समेत ccaddn-dot@nic.in पर हमें मेल करें। दूरसंचार ऑपरेटर्स पुलिस प्रमुखों के साथ मिलकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।