जियो फ़ोन नेक्स्ट
गूगल के सहयोग से विकसित किया गया है और यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बेहद ऑप्टिमाइज़
वर्ज़न लेकर आएगा।
रिलायंस ने अपने एजीएम
2021 में Jio Phone Next को घोषित किया है।
यह किफायती 4G स्मार्टफ़ोन होगा, जो मध्यम वर्गीय ग्राहकों को टार्गेट करेगा।
नए फ़ोन को गूगल के
सहयोग से विकसित किया गया है और यह एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का एक बेहद ऑप्टिमाइज़
वर्ज़न लेकर आएगा। जियो फ़ोन नेक्स्ट में गूगल प्ले स्टोर एक्सेस और वॉयस असिस्टेंट
के साथ-साथ स्क्रीन टेक्स्ट को ऑटोमेटिक रीड करने वाला और विभिन्न भाषाओं में अनुवाद
करने वाला फ़ीचर भी शामिल होगा।
हालाँकि अभी तक कंपनी
ने इस फ़ोन के सारे फ़ीचर्स और सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। भारत में
जियो फ़ोन नेक्स्ट गणेश चतुर्थी, यानी 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
फ़िलहाल इसकी क़ीमत
का खुलासा भी नहीं किया गया है। इतना कहा गया है कि यह न केवल भारत, बल्कि विश्व भर में
सबसे सस्ता 4G फ़ोन होगा।
जियो फ़ोन नेक्स्ट
को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक किफायती स्मार्टफ़ोन के साथ 2G से 4G कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं। नई पेशकश एक कस्टम एंड्रॉइड ऑपरेटिंग
सिस्टम पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से गूगल द्वारा जियो के लिए डिज़ाइन किया गया है।
स्मार्टफ़ोन वॉयस असिस्टेंट
के साथ प्रीलोडेड आएगा और इसमें स्क्रीन टेक्स्ट को रीड करने की क्षमता भी होगी। इसके
अलावा यह विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेशन फ़ीचर भी लेकर आएगा। इसका कैमरा AR से लैस होगा। फ़ोन
को गूगल के साथ मिलकर तैयार किया गया है इसलिए इसमें समय-समय पर एंड्रॉयड के लेटेस्ट
अपडेट भी मिलेंगे।
Labels:
एंड्रॉइड, प्रोडक्ट
Published
on 24-6-21
